Home

Profile pricture 

कार्तिक पटेल

शोधार्थी
मार्गदर्शक: प्रो. संजय शक्कोत्ताई and प्रो. रॉबर्ट हीथ
तार-विहीन नेटवर्किंग और संचार समूह (Wireless Networking and Communication Group)
टेक्सास विश्वविद्यालय, ऑस्टिन (The University of Texas at Austin)

Email: mail@kartikpatel.in, kartikpatel@utexas.edu
Resume

आप मुझसे GithubLinkedIn पर सम्पर्क सकते है।

मेरे बारे में

मैं टेक्सास विश्वविद्यालय, ऑस्टिन के तार-विहीन नेटवर्किंग और संचार समूह में पीएचडी कर रहा हूँ। मैंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की से विद्युत व संचार इंजीनिरिंग की स्नातक उपाधि प्राप्त की।

मैं मुख्यरूप से तार-विहीन संचार व्यवस्था, नेट्वर्किंग व संकेत प्रसंस्करण (सिग्नल प्रोसेसिंग) में संशोधन की दिलचस्पी रखता हूँ। हाल में, मैं मिलीमीटर संचार प्रणाली के चैनल आकलन विषय पर शोध कर रहा हूँ। मैं विशेषरूप से प्रणाली में उपलब्ध अतिरिक्त जानकारी की सहाय से कुशल चैनल आकलन के तरीक़े की छान-बीन कर रहा हूँ।

मैं Python, C++, MATLAB सहित विभिन्न प्रोग्रैमिंग भाषाओं में प्रवीण हूँ। मैंने NS3 में ब्लूटूथ v4.0 का सिम्युलेटर बनाया है। मैंने गूगल समर ओफ़ कोड २०१७ कार्यक्रम के अन्तर्गत GNU Radio के लिए इंटरनेट-आधारित डिस्प्ले भी बनाया है।

सामान्यतः मुझे गणित की बुनियादी बातों को सहज रूप से समझना और समझाना पसंद है। मैंने भा॰प्रौ॰सं॰ रुड़की में फ़ूरियर सिरीज़ व परिवर्तन (Fourier series and transform), रेखीय बीजगणित (लिनीअर ऐल्जेब्रा) और सूचना सिद्धांत (इन्फ़र्मेशन थियरी) पर व्याख्यान दिए हैं।

समाचार

  • [मई २०२०] मैं २०२० की गर्मियों में प्रशिक्षण हेतु क्वोलकोम के सान डीएगो स्थित तार-विहीन संशोधन समूह (Qualcomm Wireless R&D Group, San Diego) में ऑस्टिन से ही कार्यरत रहूँगा।

  • [जुलाई २०१९] मेरा “अतिरिक्त जानकारी की सहाय से मिलिमीटर संचार प्रणाली में बीम संरेखण तकनीक” पर व्याख्यान अब उपलब्ध है। [Link].

  • [जुलाई २०१९] हम मोबिहोक २०१९ के श्रेष्ठ संशोधन-पत्र पुरस्कार के अंतिम चरण में है। [Link]

  • [मई २०१९] मैं २०१९ की गर्मियों में प्रशिक्षण हेतु सिस्को इनवेशन समूह (Cisco Innovation Labs) में जा रहा हूँ।

  • [मार्च २०१९] हमारा संशोधन-पत्र “अतिरिक्त जानकारी की सहाय से मिलिमीटर संचार प्रणाली में बीम संरेख तकनीक” को मोबिहोक २०१९ में पकाशन के लिए स्वीकार किया गया। [Link]

  • [अगस्त २०१८] मैने “फुल डुप्लेक्स के लिए बंटन-रहित स्पेक्ट्रम संवेदन तकनीक” पर पोस्टर प्रदर्शन किया।